पिकनिक से लौट रही स्कूल बस टेंपो से भिड़ी, टीचर की मौत, कई छात्र घायल

Date:

Share post:

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को शैक्षणिक टूर से लौटते समय स्कूली छात्रों से भरी एक बस का एक्सीडेंट हो गया। बस ने सीधे एक टेंपो को टक्कर मर दी, जिसमें एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में एक शिक्षक और कई छात्र घायल हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पुणे जिले के इंदापुर तालुका के बावडा में श्री शिवाजी विद्यालय है। इस स्कूल के छात्र कोंकण टूर पर गए थे और आज सुबह कोल्हापुर से वापस आ रहे थे। इसी बीच सुबह करीब छह बजे सड़क पर खड़ी एक टेंपो से उनके बस की जोरदार भिड़ंत हो गई।
यह दुर्घटना मालशिरस तालुका के वटपली में हुई। शिक्षक बालकृष्ण काले (उम्र 50) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिक्षक रमाकांत शिरसाठ और कुछ छात्र घायल हो गए। स्कूल ने राज्य परिवहन (एसटी) की बस को भाड़े पर लिया था।
बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब छह बजे जब हादसा हुआ तो श्री शिवाजी विद्यालय के शिक्षक बालकृष्ण काले ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे थे। जैसे ही बस वटपली इलाके में पहुंची। इसी दौरान एक टेंपो सड़क किनारे खड़ा था। टेंपो को बस ने टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे में आगे बैठे शिक्षक काले को गंभीर चोट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
खबर है कि टेंपो पंक्चर होने के कारण एक मोड़ पर खड़ी थी। इसलिए पीछे से आ रही तेज रफ्तार एसटी बस के चालक को टेंपो बेहद करीब आने के बाद नजर आया। इस हादसे में एक अन्य शिक्षक और कुछ छात्र घायल हुए है। घायलों को अकलूज के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य छात्रों को दूसरे वाहन से घर भेज दिया गया।

Related articles

🌧️ गोवा में भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं से हाहाकार गोवा में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) कई सड़कों पर जलभराव और यातायात ठप हो गया। बिजली के खंभे और पेड़...

📰 जनहित में जारी – बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों में छेड़खानी के बढ़ते मामले प्रमुख घटनाएँ और विवरण

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) आरा (जरोवरपुर) – सरकारी स्कूल का मामलाएक महिला रसोइया ने...

फेमस फैशन डिजाइनर को पहचानने से चूकीं जीनत अमान, बाद में हुआ पछतावा, मांगी माफी

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने...