दरभंगा. पिछले दिनों एक सड़क हादसे में युवक की मौत की खबर आई थी। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया और वायरल हो गया, तब पता चला कि युवक के दोस्त ने ही उसकी हत्या की।
अब इस रंजिश में युवक के भाई का नाम सामने आया है जिसने संपत्ति के लिए भाई को इस तरह मरवाने की योजना बनाई। उससे भी आगे, मौत ऐसी हो कि उसका भी मुआवजा सरकार से मिल जाए।
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास बीते मंगलवार की रात मिनी ट्रक के सामने फेंककर हत्या करने के मामले में पुलिस ने ट्रक के सामने धक्का देने वाले युवक चिंटू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक ने जो खुलासे किए वह चौंकाने वाले हैं।चिंटू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जय कुमार के भाई अर्जुन पासवान ने उसे नशा खिलाकर बोला कि मेरे भाई को ट्रक के सामने धक्का दे दो। मैं नशा में रहने के कारण घटना को अंजाम दे दिया। जय कुमार पासवान और अर्जुन पासवान दोनों सहोदर भाई थे। इन दोनों के बीच सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसके बाद अर्जुन अपने भाई जयकुमार को गाड़ी से कुचलवाकर मुआवजे की राशि भी लेना चाहता था। अब पुलिस अर्जुन की इस मामले में संलिप्तता की भी जांच कर रही हैं।


