वॉशिंगटन. अमरीका की प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने को मंजूरी दे दी गई है। सभी रिपब्लिकन सांसदों ने महाभियोग प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया। प्रस्ताव के पक्ष में 221 और इसके खिलाफ 212 वोट पड़े। रिपब्लिकन सदस्यों का दावा है कि इस प्रस्ताव से जो बाइडन परिवार के खिलाफ विवादास्पद अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के मामले में प्रमाण एकत्र करने और अपनी वैध मांगों पर आगे बढ़ने के ज्यादा अधिकार मिल जाएंगे। गौरतलब है कि रिपब्लिकन सदस्यों के नेतृत्व में संसद की समिति ने बाइडन पर उपराष्ट्रपति काल के दौरान रिश्वत लेने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। लेकिन अभी तक बाइडन के खिलाफ किसी प्रकार का सबूत पेश नहीं किया जा सका है।
चुनावी वर्ष में राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ औपचारिक रूप से महाभियोग चलाया जाना और इसके बाद प्रतिनिधि सभा तथा सीनेट में इस पर बहस और मतदान मौजूदा राष्ट्रपति के लिए खासा सिरदर्द साबित हो सकता है।


