पटना. बिहार में कोरोना के दो संक्रमित मरीज मिलने के बाद नीतीश सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें उन्होंने कोरोना को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हाल में ओमिक्रॉन परिवार का जेएन1 वेरिएंट(JN1 variant) के कई मामले देश में मिले हैं। बिहार में भी कोरोना के 2 ऐसे मामले आए हैं, जो राज्य में बाहर से आए लोगों में मिला है। उन्होंने बताया कि यह वेरिएंट बहुत घातक नहीं है। दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में हैं और स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के इस नये वेरिएंट के प्रति पूरी तरह सतर्क है और इसके बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।
