गोरखनाथ. गोरखनाथ मंदिर की खूबसूरती और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग जुटा हुआ है। पर्यटन विभाग गोरखनाथ मंदिर को 3 करोड़ रुपए की लागत से फसाड लाइटें लगवाकर जगमग करने में जुट गया है।
इसी क्रम में पर्यटन विभाग द्वारा जिले के 10 से अधिक मंदिरों का भी सुंदरीकरण होगा। मार्च तक इन कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए जिले के प्राचीन मंदिरों में पर्यटन सुविधाओं से संबंधित काम किए जाएंगे। इसमें गोरखनाथ मंदिर, जिला कारागार स्थित प्राचीन शिव मंदिर सहित दर्जनभर मंदिर शामिल हैं। इन सभी प्रस्तावों को शासन से स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा गांगुली टोला बशारतपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में 39 लाख रुपए की लागत से यात्री हॉल, स्टोन बेंच, टॉयलेट ब्लॉक, इंटरलॉकिंग आदि पर्यटन सुविधाओं से संबंधित काम कराए जाएंगे।
39 लाख रुपए की लागत से घासीकटरा स्थित कबीर आश्रम का जीर्णोंद्धार कार्य के साथ ही टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया जाएगा। 72 लाख से जिला कारागार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में संत निवास, यात्री निवास, स्टोन बेंच, बाउंड्रीवाल आदि काम कराए जाएंगे। इन सभी कार्यों को मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सिविल लाइंस में गौरव संग्रहालय के लिए भी बजट स्वीकृत हो गया है।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि गोरखपुर जिले में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्राचीन मंदिरों में पर्यटन सुविधाओं से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। इन सभी कार्यों को मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।