दरभंगा। बिहार में मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिराही गांव में मंगलवार की सुबह स्कूल जा रही बच्ची को कुत्तों ने नोच डाला। गंभीर हालत में उसे दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया।
उसकी पहचान सिराही निवासी जनक मुखिया की पुत्री अंजलि कुमारी (08) के रूप में हुई है। हालत बिगड़ने पर उसे पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच की इमरजेंसी में मौजूद जनक मुखिया ने बताया कि उनकी बेटी सिराही के निजी स्कूल में पढ़ती है।
सुबह स्कूल जाने के दौरान रास्ते में तीन-चार आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया। शोर होने पर स्थानीय लोग जुटे तो कुत्ते भागे और बच्ची की जान बची। आनन-फानन उसे जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए।
वहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डा. प्रवीण कुमार के अनुसार, बच्ची की हालत नाजुक है। इसलिए बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच भेजा गया है।
