सूरत. पांडेसरा(Pandesara) क्षेत्र में उधार दिए गए दस हजार रुपए नही लौटाने पर एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मित्र की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने गए दो अन्य लोगों को भी जख्मी कर दिया। शनिवार तड़के हुई इस वारदात को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों हमलावरों को हिरासत में लिया है। पुलिस निरीक्षक एन.के. कामलिया(N.K. Kamaliya) ने बताया कि पांडेसरा भीडभंजन आवास निवासी राकेश जैना, हरीश राठौड़ व कुमार बिसोई ने मिलकर पांडेसरा आशापुरी सोसायटी निवासी विशाल गर्ग की हत्या कर दी।
दरअसल, विशाल व राकेश के बीच मित्रता थी। दोनों के बीच रुपए का लेनदेन भी होता था। कुछ समय पूर्व विशाल ने राकेश से दस हजार रुपए उधार लिए थे, जो लौटाए नहीं थे। इस बात को लेकर विशाल व राकेश के बीच विवाद चल रहा था। राकेश ने शुक्रवार मध्यरात्रि बाद करीब एक बजे राकेश ने बातचीत के लिए विशाल को पांडेसरा भीडभंजन आवास में बुलाया। वहां बिल्डिंग नम्बर 12 के निकट विशाल का आरोपियों के साथ विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर तीनों ने लाठी-डंडो से विशाल पर हमला कर दिया। विशाल के मित्रों कुणाल व हितेश ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया। उन्होंने कुणाल व हितेश पर भी हमला किया। हमले में अति गंभीर चोटें लगने से विशाल की मौत हो गई। हितेश व कुणाल भी जख्मी हो गए। हितेश के बांए हाथ की हड्डी टूट गई। घटना के संबंध में राजस्थान के सिरोही जिले के स्वरूपगंज गांव के मूल निवासी अमित गर्ग ने पांडेसरा थाने में राकेश व उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। रविवार को पुलिस ने तीनों हमलावरों को ढूंढ निकाला और उन्हें हिरासत में ले लिया। उनसे वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही हैं।