तुलसी मेडिकल स्टोर पहुंचे मशहूर कॉमेडियन बी आशीष, कॉमेडी से जमकर किया धमाल

Date:

Share post:

नवसारी। मशहूर कॉमेडियन बी आशीष शुभ लक्ष्मी अपार्टमेंट के सामने, विजलपोर रेलवे क्रॉसिंग, नवसारी स्थित तुलसी मेडिकल स्टोर में पहुंचे और अपनी हलकी फुलकी कॉमेडी से हंसाते दिखे। वहां के मालिक और कर्मचारियों की जैसे खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। इस दौरान बी आशीष ने उनके साथ जमकर मस्ती की।

बता दें कि तुलसी मेडिकल स्टोर नवसारी के लोगों को दवाइयां अच्छी और क्वालिटी कंपनी की दवाइयां उचित मूल्य पर उपलब्ध करा रहा है। गांव के गरीब , असहाय तथा जरूरतमंद लोगों को दवाइयों में छूट दी जाती है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक दवा उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाई जाती है।

Related articles

🙏 शोक सूचना एवं विशेष अपील 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) सभी समाजबंधुओं, नगरवासियों एवं सम्माननीय दर्शकों को अत्यंत दुःख के...

📌 भारत बंद क्यों है?

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (जैसे INTUC, AITUC, CITU इत्यादि), किसानों और...