सूरत. हीरा उद्योग में सूरत डायमंड बुर्स(diamond burs) के उद्घाटन को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुर्स का उद्घाटन करने सूरत आने वाले हैं। इधर, हीरा कारीगरों के हालात से प्रधानमंत्री अवगत हो सके, इसलिए डायमंड वर्कर यूनियन ने जिला कलक्टर के जरिए ज्ञापन सौंपने की तैयारी की है। यूनियन की मांग है कि मंदी को ध्यान में रखते हुए आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो यूनियन की ओर से आंदोलन किया जाएगा।
डायमंड वर्कर यूनियन के उप प्रमुख भावेश टांक ने बताया कि हीरा उद्योग मंदी का सामना कर रहा है। दीपावली बाद से कई कारखाने खुले ही नहीं और सैकड़ों हीरा कारीगर बेरोजगार हो गए। फिलहाल सिर्फ 20 फीसदी कारखाने चल रहे हैं। जिन हीरा कारीगरों की वजह से सूरत का नाम डायमंड नगरी के तौर पर विख्यात हुआ, जिनकी मेहनत से सूरत में डायमंड बुर्स साकार हुआ है, आज उन्हीं कारीगरों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। पांच महीने में 30 से अधिक हीरा कारीगरों ने आत्महत्या की है। ऐसे में सरकार की ओर से हीरा कारीगरों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।