इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) पर सब्सिडी कम होने का कोई असर नहीं दिख रहा है। हर महीने 70,000 दोपहिया ईवी बिक रहे हैं। जून में सब्सिडी कम हुई तो इसका असर दिखा और बिक्री घटकर 45,000 तक पहुंच गई। लेकिन त्योहारी मौसम में यह बिक्री सब्सिडी खत्म होने के पूर्व स्तर पर आ गई। अक्तूबर में 75,000 और नवंबर में 82,000 दोपहिया ईवी बेचे गए। दोपहिया ईवी पर पहले अधिकतम 60,000 रुपये तक सब्सिडी मिल रही थी। अब यह घटकर 21,500 हो गई है। एथर एनर्जी के मुख्य बिजनेस अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा कि यह तो तय है कि लंबे समय में सब्सिडी जाने वाली ही थी। लेकिन यह पहले चली गई। इसके जाने का असर हमने देखा, लेकिन बहुत कम समय तक था। अब दोपहिया ईवी की बिक्री उस स्तर पर आ गई है, जो सब्सिडी से पहले थी।
40 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले मकानों की बिक्री में तीन गुना बढ़ोतरी
देश के शीर्ष सात शहरों में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा के मकानों की बिक्री इस साल तीन गुना बढ़कर 4,063 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई-महानगर क्षेत्र, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद और पुणे हैं। इन शहरों में कुल 58 मकान बेचे गए हैं। एनारॉक के मुताबिक, 2022 के कैलेंडर साल में 1,170 करोड़ रुपये के 13 मकान बिके थे। कोरोना के बाद अमीर और बहुत ज्यादा अमीर लगातार महंगे मकान खरीद रहे हैं। हैदराबाद के जुबिली हिल्स में एक मकान बिका है जो 40 करोड़ का है। मुंबई में बिके 53 में से तीन घर ऐसे हैं जो 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के हैं। सात की कीमत 100 से 200 करोड़ रुपये है। दिल्ली में 100 करोड़ से ज्यादा के दो मकान बिके हैं।
सोना 300 रुपये सस्ता, चांदी हुई महंगी
वैश्विक बाजारों में नरमी के बीच सोना 300 रुपये सस्ता होकर 63,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। बुधवार को इसने 63,500 रुपये का रिकॉर्ड स्तर बनाया था। हालांकि, चांदी 200 रुपये महंगी होकर 79,200 पर पहुंच गई। विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में मांग घटने और रिकॉर्ड कीमत के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई। सोना 2,040 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
रुपये में पांच पैसे की गिरावट
बुधवार को बढ़ने के बाद बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरकर 83.37 पर बंद हुआ। एशियाई देशों की ज्यादातर मुद्रा नवंबर में डॉलर की तुलना में बढ़त में रही, लेकिन रुपया गिरावट में रहा।
सेंसेक्स ने छुआ 67,000 का आंकड़ा
बीएसई सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा। दिन में यह 67,069 के आंकड़े को छू लिया। हालांकि, सितंबर में यह 67,927 तक गया था। अंत में 86.53 अंक बढ़कर यह 66,988.40 पर बंद हुआ। इसके 30 में से 17 शेयर बढ़त में और 13 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में अल्ट्राटेक, सनफार्मा, एयरटेल, महिंद्रा और विप्रो रहे। गिरने वालों में इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, रिलायंस और एशियन पेंट्स रहे। निवेशकों की पूंजी 2.31 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 335.60 लाख करोड़ रुपये रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.55 अंक बढ़कर 20,133.15 पर बंद हुआ। इसके 50 में से 32 शेयर बढ़कर और 17 गिरकर बंद हुए।
बैंक ऑफ अमेरिका व एचडीएफसी पर जुर्माना
आरबीआई ने तमाम नियमों के उल्लंघन के मामले में बैंक ऑफ अमेरिका और एचडीएफसी बैंक पर 10,000-10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में बताया कि फेमा के तहत इन दोनों बैंकों ने कुछ जानकारियां नहीं दी थीं। आरबीआई ने पांच अन्य सहकारी बैंकों बिहार के पाटलिपुत्र सहकारी, बालासोर भद्रक, पाटन नागरिक सहकारी और मंडल नागरिक सहित अन्य पर जुर्माना लगाया है।
आरईसी 1.50 लाख करोड़ लेगी उधारी
सरकारी कंपनी आरईसी वित्त वर्ष 2023-24 में 1.50 लाख करोड़ रुपये की उधारी लेगी। कंपनी के बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है। पहले इसकी योजना 1.20 लाख करोड़ रुपये की थी।
सिएट को 1.98 करोड़ का जीएसटी नोटिस
टायर बनाने वाली सिएट को 1.98 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है। कंपनी ने बताया कि इसमें 18 लाख रुपये का जुर्माना भी शामिल है। यह नोटिस वड़ोदरा-2 के सीजीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त ने जारी किया है।
दूसरी तिमाही में आवास मूल्य सूचकांक घटा
अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक जुलाई-सितंबर में 4.5 फीसदी से घटकर 3.4 फीसदी हो गया है। आरबीआई के अनुसार, 10 प्रमुख शहरों चेन्नई, अहमदाबाद, बंगलूरू, दिल्ली, कोच्चि, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ व मुंबई में पंजीकरण के आधार पर जानकारी मिली है।
