सूरत. पांडेसरा(Pandesara) की राणी सती डाइंग मिल(Rani Sati Dyeing Mill) में शॉर्ट-सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का कपड़ा जल कर खाक हो गया। गनीमत यह रही हादसे में कोई श्रमिक हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, पांडेसरा जीआइडीसी स्थित राणी सती डाइंग मिल कर में मंगलवार दोपहर आग लग गई। करीब साढ़े ग्यारह बजे तीसरी मंजिल पर फ्यूजन मशीन में शॉर्ट-सर्किट हुआ और आग भड़क गई। कुछ ही देर में आस-पास मौजूद ग्रे कपड़े के रोल आग की चपेट में आ गए। आग लगने से मिल में अफरा तरफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते वहां कार्यरत सभी श्रमिकों को बाहर निकाल लिया। मिल के संचालक अपूर्व पोद्दार से सूचना मिलने पर दमकल दस्ता मौके पर पहुंच गया।
मानदरवाजा, मजूरागेट, भेस्तान व डिंडोली फायर स्टेशनों से चार फाइटर व पानी के टैंकर मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे तक पानी की बौछार कर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक मिल में लाखों रुपए के ग्रे कपड़े के रोल चल कर खाक हो गए।
