सूरत. उत्तरप्रदेश से आए डकैत गिरोह के चार जनों व उनके स्थानीय साथी समेत पांच जनों को क्राइम ब्राच ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा। उनके कब्जे से पुलिस को घातक हथियार भी बरामद हुए है। पुलिस की माने तो आरोपियों का इरादा सूरत की आंगडिया पेढियों के लाखों रुपए के डायमंड पार्सल लूटने का था। इसके लिए उन्होंने उत्राण थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल चुराई थी।
मोटरसाइकिल का उपयोग कर वे आंगडिया पेढी के कर्मचारियों की रेकी कर रहे थे। उन्होंने पता किया था कि वराछा रोड पर सौराष्ट्र की बसों में आने वाले पार्सल लेने के लिए आंगडिया पेढियों के कर्मचारी निजी वाहनों में आते है। उन्हें रास्ते में घेर कर उनसे पार्सल लूटने की उन्होंने साजिश रची थी और इसे अंजाम देने के लिए वे दो दिन पूर्व वराछा रोड पर गए थे।
उस दिन आंगडि़या पेढ़ी के कर्मचारी आए ही नहीं। इस वजह से डकैती को अंजाम नहीं दे पाए। वे फिर डकैती की साजिश को अंजाम देते इससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
15 वारदातों में लिप्त रहा है सनथ
पुलिस ने बताया कि सनथ, आशु व जितेन्द्र तीनों हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके खिलाफ गुजरात व उत्तरप्रदेश में कई मामले दर्ज हो चुके हैं।सनथ अहमदाबाद व सूरत में लूट, डकैती, हत्या समेत 15 गंभीर मामलों में लिप्त रहा है। वहीं जितेन्द्र के खिलाफ 4 व आशु के खिलाफ दो मामले दर्ज हो चुके हैं।
इनको पकड़ा
1.सनथ जैन उर्फ पिन्टू निवासी लालपुरा जिला इटावा उत्तरप्रदेश 2. आशु यादव निवासी अकबरपुर जिला अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश 3. सचिन कुश्वाह निवासी लालपुरा मोहल्ला इटावा उत्तरप्रदेश 4. शुभम गुप्ता निवासी अकबरपुर जिला अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश 5. जितेन्द्र निशाद निवासी वेलंजा गांव कामरेज
यह हुआ बरामद
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 पिस्तौल, 4 कारतूस, 2 चाकू, 5 मोबाइल, मोटरसाइकिल, एक हजार 130 रुपए नकद, एक बैग व लालमिर्च पाउडर का पैकेट समेत एक लाख 47 हजार 530 रुपए का सामान बरामद हुआ है।
