Ayodhya Ram temple: जहां एक तरफ अयोध्या (Ayodhya) में रामलला मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आगामी 22 जनवरी का दिन तय किया गया है और इसकी पुरे जोशखरोश के साथ तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। वहीं इस दौरान हजारों-लाखों की संख्या में लोगों के अयोध्या आने की भी जबरदस्त संभावना जताई जा रही है।
ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से एक दिन में करीब 75 हजार लोग के आस-पास दर्शन कर पाएंगे। दरअसल निर्माण के बाद पारंपरिक नागर शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा। वहीं मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची होगी और इसमें कुल 392 खंभे और 44 द्वार भी होंगे।