अहमदाबाद. गुजरात में बीते कुछ समय से आए दिन सामने आ रहे हार्टअटैक व उससे मौत के मामलों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। राज्य में इस साल हर दिन हार्टअटैक के औसतन 199 मरीज सामने आए हैं। बीते 11 महीनों में आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 की एंबुलेंस ने 66397 ऐसे मरीजों को अस्पताल में पहुंचाया है। इसमें चिंताजनक बात ये है कि इन मरीजों में किशोर व युवा मरीजों की संख्या काफी है। इनमें हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। एंबुलेंस 108 सेवा के अनुसार 2023 में जनवरी से नवंबर तक 11 महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो कुल 66397 मरीज हैं। जनवरी में 5787 मामले सामने आए थे। जनवरी में औसत 187, फरवरी में 5847, मार्च में 5953, अप्रेल 5168, मई 5585, जून 5596, जुलाई 6322, अगस्त 6610, सितम्बर 6512, अक्टूबर 6763, नवम्बर में 6254 मरीजों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
What's Hot
Previous Articleसचिन में पतंग की डोर से बाइक सवार मैकेनिक का गला कटा
Next Article युवती ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
