
नवसारी जिले में हड़कंप मचाने वाले फिजिक पटेल हत्याकांड में चिखली पुलिस ने सभी आरोपियों को 11 दिन की रिमांड पर लेकर आगे की जांच की है. भाई की मौत का बदला लेने के लिए 5 करोड़ की सुपारी देकर दोस्त की हत्या कराने वाला मुख्य आरोपी तो फरार है, लेकिन दोस्त फुसी पटेल की हत्या करने वाले उसके तीन दोस्त घटना को अंजाम देने के बाद नवसारी के राजहंस मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने चले गए और आराम फरमाया। फिर कैसे सरपंच के बेटे की हत्या के बाद उसके बड़े भाई ने सुपारी देकर बदला लिया, कैसे उसने प्लान बनाया और अपने दोस्त के हाथों अपने दोस्त की हत्या करवा दी.
