मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार शाम गैंगस्टर इलियास बचकाना को मुंबई के गोवंडी इलाके स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया. इलियास बचकाना ने हिफजुल रहमान नाम के बिल्डर का अपहरण कर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. पैसे नहीं मिलने पर आरोपी इलियास ने रहमान को बुरी तरह पीटा। सूत्रों ने बताया कि रहमान को अपराध शाखा के अधिकारियों ने बचा लिया है और अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
लाल रंग की कार में आए आरोपियों ने अपहरण कर लिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे मुंबई के बायकुला इलाके से तीन अज्ञात लोगों ने रहमान (बिल्डर) का अपहरण कर लिया। सूत्रों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बिल्डर के परिवार से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. जब रहमान भायखला इलाके में मझगांव सर्कल के पास था, तभी अपहरण के आरोपी लाल मारुति सुजुकी सियाज कार में आए और बिल्डर रहमान का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद था. इसी के चलते आरोपी इलियास बचकाना ने रहमान का अपहरण कर लिया था.
बेटे ने पुलिस से शिकायत की
रहमान के बेटे आकिब अंसारी के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 364ए, 384 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. अब इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर किस्म के अपराधी इलियास बचकाना को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गोवंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
