Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रही है। टाइमिंग, फेयर और फेसिलिटी की वजह से वंदे भारत कई शहरों में एयरलाइंस को टक्कर दे रही है। यहां ऑक्यूपेंसी फुल है। इस वजह से एयरलाइंस कंपनियों को किराया घटाना पड़ा है। साल के अंत तक वंदेभारत का स्लीपर वर्जन भी मप्र में लांच होने की उम्मीद है। आरकेएमपी से पुणे और बेंगलूरु तक वंदेभारत को चलाने की बात हो रही है। देशभर में अब तक 34 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं।
स्लीपर में अधिकतम 16 कोच
स्लीपर वंदे भारत में करीब 16 कोच होंगे। दो अतिरिक्त कोच एयरलांइस की तर्ज पर लगेज के लिए रहेंगे। यात्री कितना वजन ले जा सकेंगे, यह अलग से तय होगा।
ये भी जानिए
मार्च 24 तक आ जाएगी स्लीपर वंदे भारत
16 कोच होंगे स्लीपर वंदे भारत में
11 एसी टियर में 611 सीटें होंगी
04 एसी टियर-2 में 188 बर्थ होंगी
01 फर्स्ट एसी में कुल 24 बर्थ 823 कुल सीटें होंगी स्लीपर ट्रेन में
2030 तक 800 वंदेभारत की होगी जरूरत
160 किलोमीटर होगी कम से कम रफ्तार
16 कोच होंगे
स्लीपर वंदे भारत में 11 एसी टियर में 611 सीटें होंगी 04 एसी टियर-2 में 188 बर्थ होंगी 01 फर्स्ट एसी में कुल 24 बर्थ 823 कुल सीटें होंगी स्लीपर ट्रेन में 2030 तक 800 वंदेभारत की होगी जरूरत 160 किलोमीटर होगी कम से कम रफ्तार
एयरलाइंस कंपनियों ने घटाया किराया
भोपाल से इंदौर, उज्जैन होते हुए नागपुर के बीच चल रही वंदे भारत से इंडिगो और एयर इंडिया को चुनौती मिल रही है। भोपाल से नागपुर और वहां से वापस भोपाल, जबलपुर और रीवा जैसे शहरों के लिए वंदे भारत का उपयोग बढ़ा है। इसलिए विमानन कंपनियों ने इस महीने किराए में 10 फीसदी तक कमी का ऐलान किया है।
वंदे भारत के मुकाबले एयरलाइंस का किराया कई गुना ज्यादा
भोपाल। एयरपोर्ट से नागपुर के लिए अभी कम से कम 13 हजार का एयर फेयर है। जबकि वंदे भारत में आरकेएमपी से नागपुर तक का किराया 3 हजार रुपए से कम पड़ेगा। भोपाल से इंदौर कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया कम से कम 5600 रुपए है। जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1600 रुपए है। यदि भोपाल से पुणे और बेंगलूरु तक स्लीपर वंदे भारत चलती है तो फ्लाइट से लगभग आधे किराए में यात्री मंजिल तक पहुंच सकेंगे।
अभी कनेक्टिंग फ्लाइट में बेंगलूरु जाने में 6 से 8 घंटे लगते हैं। इसी तरह दिल्ली से जयपुर तक की यात्रा वंदे भारत से सिर्फ 5 घंटे और 800 रुपये में संभव है, जबकि हवाई यात्रा 2000 रुपये से शुरू होती है और अधिक समय लेती है।
कंप्लीट ओवरहॉलिंग का काम बैरागढ़ में होगा
वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर कोच संस्करण जल्द आएगा। स्लीपर कोच की डिजाइन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) कर रहे हैं। इसका कुछ हिस्सा भोपाल की कोच फैक्ट्री में भी तैयार होगा। जबकि वंदे भारत की कंप्लीट ओवर हॉलिंग का काम बैरागढ़ के पास बनने वाले मेंटनेंस हब में होगा।