एसबीआई का जीएम बता ठगी करने वाला समेत दो गिरफ्तार

Date:

Share post:

जमशेदपुर: पुलिस ने एक शातिर ठग के अलावा जेवरात के खरीदार को गिरफ्तार किया है. गिफ्तार ठग खुद को एसबीआई बैंक का जीएम बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था. ठगों में धुर्वा टंकी साइड निवासी शातिर ठग कपिल कुमार गुप्ता उर्फ संतोष उर्फ यश उर्फ हर्ष और हरमू निवासी रिसिवर सूरज कुमार शामिल हैं. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने के मंगलसूत्र के अलावा एक कार भी बरामद की है.

मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि अरगोड़ा चौक के समीप जेडी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में शातिर ठग पहुंचा और 57 हजार रुपए मूल्य का मंगलसूत्र खरीदा. दुकानदार को फोन पे के माध्यम से राशि ट्रांसफर करने की बात कहकर फर्जी ट्रांजेक्शन किया. इसके बाद कार से आरोपी तेजी से फरार हो गया. जब दुकानदार ने खाते की जांच की तो राशि उनके खाते में ही नहीं आयी थी. हालांकि दुकानदारों ने उसे पकड़ने के लिए पीछा भी किया, मगर शातिर ठग भागने में सफल रहा. इसके बाद संचालक ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. थाना प्रभारी बृज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर को शातिर ठग को धुर्वा से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर मंगलसूत्र के खरीदार चर्च कांप्लेक्स स्थित सोना-चांदी प्रतिष्ठान के संचालक सूरज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह मोबाइल स्कैन के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने के नाम पर ठगी किया करता था. वह अपने मोबाइल में स्कैन अलार्म लगा रखा था, जिससे स्कैन करने पर पैसे जाते भी नहीं थे. लेकिन डिलीवर्ड होने का साइन मोबाइल में दिखने लगता था. पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि और भी कई लोगों से इसी तरह से ठगी की गई है.

Related articles

धर्मेंद्र तुमसे कभी शादी नहीं करेंगे’, जब हेमा मालिनी से बोली थीं डिंपल कपाड़िया

राजेश खन्ना और हेमा मालिनी के बीच जटिल रिश्ते और डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी दोस्ती ने बॉलीवुड...

🌸 “स्वप्न, विश्वास आणि प्रेम — आयुष्याचो खऱो अर्थ” 🌸प्रेरणादायी संदेश : Sandip Vengurlekar (Goa)हा सुंदर संदेश जन जन पर्‍यंत पोहचोवपाक — Jan Kalyan...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🙏 सुजलाम सुफलाम सुप्रभात! 🙏✨🌼✨ धनतेरसच्या हार्दिक शुभेच्छा! ✨🌼✨ आजचा दिवस धन,...

🌟“धनतेरस का दिव्य संदेश – साई कृपा और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद” 🌟🕉️ प्रस्तुतकर्ता:Motivational Speech by Rajesh Bhatt Saab (Mumbai, Bollywood Writer & Director)जन-जन...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 प्रेरणादायक संदेश (Motivational Speech in Hindi): प्यारे देशवासियों, आज का यह...