Surat: सूरत में एक कपड़ा इकाई में दर्जी के रूप में काम करने वाले 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि खुद को आईपीएस अधिकारी बताने के आरोप में युवक को पकड़ा है। डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी की पहचान मोहम्मद सरमज आलम के रूप में हुई है जो कि बिहार का मूल निवासी है।
लोगों को प्रभावित करने के लिए पुलिस की वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर घूमने का शौकीन है। आलम दुकानों पर जाता था और पुलिस की वर्दी में तस्वीरें खिंचवाना पसंद करता था। उसने क्राइम पेट्रोल जैसे कुछ टीवी धारावाहिकों से प्रेरित होने का दावा किया।

आईपीएस अधिकारी का लगा हुआ था बैज
एक विशिष्ट सूचना के आधार पर गढ़वी ने कहा कि पता चला कि एक व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर शहर के उधना इलाके में सड़क पर वाहनों को रुकने के लिए कह रहा था। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आलम को पकड़ लिया, जिसने खाकी वर्दी पहन रखी थी और कंधे पर आईपीएस अधिकारी का बैज लगा हुआ था।

डीसीपी ने कहा ‘पुलिस को उसके बैग से एक वॉकी-टॉकी वाला खिलौना, एक पिस्तौल के आकार का सिगरेट लाइटर, आंध्र प्रदेश पुलिस का एक बैज और एक अन्य पुलिस की वर्दी मिली। आलम बिहार का मूल निवासी है और उसने 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह पिछले सात वर्षों से सूरत में एक कपड़ा इकाई में दर्जी के रूप में काम कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि आलम ने एक ऑनलाइन स्टोर से आईपीएस बैज खरीदा था।

खाकी वर्दी पहनने का है शौक
आलम ने पुलिस को बताया कि उसे लोगों को प्रभावित करने के लिए खाकी वर्दी पहनने का शौक है और यह पहली बार है जब उसने आईपीएस कंधे पर बैज लगाया है। इससे पहले वह पुलिस की वर्दी पहनकर बाजार में घूमता था, लेकिन आईपीएस बैज नहीं लगाता था। वह दुकानों पर जाता था और वर्दी में तस्वीरें खिंचवाना पसंद करता था। उसने क्राइम पेट्रोल जैसे कुछ टीवी धारावाहिकों से प्रेरित होने का दावा किया था। अब तक गढ़वी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि उसने खुद को पुलिस बताकर किसी से पैसे नहीं वसूले। आलम को आईपीसी की धारा 170 और 171 के तहत प्रतिरूपण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Sonu Sood ने मुंबई में पुलिस के साथ मिलकर बांटे हेलमेट, ट्रैफिक नियमों के पालन करने का किया अनुरोध

Date:

Share post:

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने मुंबई में बिना हेलमेट पहने लोगों को पकड़ने में महाराष्ट्र हाईवे ट्रैफिक पुलिस की मदद करते नजर आएं. एक्टर ने पुलिस की मदद करते हुए लोगों को नए हेलमेट भी बांटे. इस दौरान महाराष्ट्र हाईवे ट्रैफिक पुलिस के एडीजीपी रविंदर कुमार सिंगल भी मौजुद रहें. एक्टर ने लोगों को अपने हाथ से हैलमेट पहनाते हुए ट्रैफिक नियमों के पालन करने का अनुरोध भी किया.

मीडिया से बात करते हुए सोनू ने कहा कि लोग अपने परिवार और देश की कानुन की चिंता करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं. वहीं एडीजीपी रविंदर कुमार सिंगल ने भी इसे सिर्फ पुलिस की ही नहीं सभी की रिस्पॉसिबिलीटी बताया है. लोगों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है.

सोनू सूद ऐसे बॉलीवुड एक्टर हैं जो कि अक्सर ही अपने वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कोरोना में एक्टर ने जिस तरह से लोगों को घर पहुंचाने के साथ ही पैसों और सामान से जुड़ी मदद की उसके बाद उन्हें लोग भगवान का दूत कह रहे थे. इसके बाद भी एक्टर से जो भी कोई मदद मांगता वो दिल खोलकर उसकी सहायता करते हैं.

Related articles

फरार बीजेपी कार्यकर्ता ‘खोक्या’ भाई यूपी से गिरफ्तारअवैध शिकार सहित कई मामले दर्ज

मुंबई/प्रयागराज। महाराष्ट्र में बीड जिले में आतंक फैलाने और दो लोगों की पिटाई करने वाले आरोपी खोक्या भाई...

सांप्रदायिक बयान से बचे नेता’ राणे के बयान पर बोले अजित पवार

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने एक बयान में कहा है कि नेताओं को सांप्रदायिक...

‘स्त्री 2’ का वर्ल्ड प्रीमियर होगा आज रात 8 बजे स्टारगोल्ड पर…..! फैंस ले सकते हैं डिलीटेड सींस का आनंद……..!

Bollywood press photographer Reporting By: B.Ashish श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अभिनीत फिल्म...

मुम्बई ग्लोबल पब्लिकेशन द्वारा मुंबई में आयोजित’ इंडियन स्टार अवार्ड’ समारोह संपन्न

प्रेसफोटोग्राफर भास्कर. एस. माहाले (नाशिक महाराष्ट्र ) मुंबई ग्लोबल पब्लिकेशन के तत्वाधान में बहुचर्चित...