हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली दिखी। लगातार चौथे दिन घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्सों में 1% से 4% तक तक की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को बाजार पर आईटी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों पर दबाव बढ़ा, इसके कारण निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पिछले चार दिन की बिकवाली में निवेशकों को करीब 12 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सोमवार को सेंसेक्स 825.74 (1.26%) अंकों की गिरावट के साथ 64,571.88 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 260.91 (1.34%) अंक फिसलकर 19,281.75 के स्तर पर बंद हुआ।
सोमवार को बाजार बंद होने के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स


