नई दिल्ली: Adani Energy Solutions- भारत के दिग्गज कारोबारी और दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके गौतम अडानी की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अडानी एनर्जी सॉल्यूशन ने खारघर विक्रोली ट्रांसमिशन लाइन बना कर काम शुरू कर दिया है. इससे मुंबई को 1000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिल पाएगी.
अडानी ने खारघर-विक्रोली ट्रांसमिशन लाइन को कमीशन कर दिया है. यह 400 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन है जो खारघर सबस्टेशन को विक्रोली सब स्टेशन से कनेक्ट करती है. इस खबर के सामने आने के बाद मुंबई में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है.
मुंबई अब इस ग्रिड के कनेक्ट होने से 400 किलो वाट के नेशनल ग्रेड से इंटीग्रेटेड हो गई है. यह लाइन 27 किलोमीटर लंबी है और इसकी कैपेसिटी 2000 मेगावाट की है. मुंबई में पिछले कुछ समय में दो बार ग्रिड फैलियर हो चुका है. 27 फरवरी 2022 और 12 अक्टूबर 2020 को मुंबई में ग्रिड फैलियर होने की वजह से पूरा शहर अंधेरे में डूब गया था.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन ने खारगर विक्रोली ट्रांसमिशन लाइन बनाकर अडानी के पोर्टफोलियो के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को काफी मजबूती दे दी है. मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है और 1000 मेगावाट के स्थिर बिजली सप्लाई से मेन ग्रेड फेल होने की स्थिति में भी काफी मदद मिल सकती है.
खारघर विक्रोली ट्रांसमिशन लाइन भारत के पावर ट्रांसमिशन सेक्टर के लिहाज से भी एक बड़ा कदम कहा जा सकता है. इस क्षेत्र पर करीब 74 सर्किट किलोमीटर पर कामकाज हो रहा है जिसमें 400 केवी और 220 केवी ट्रांसमिशन लाइंस है.
मुंबई के विक्रोली में गैस इंसुलेटेड सर्विस स्टेशन से 400 केवी के ऑपरेशन का यह पहला मामला है. करीब 9500 वर्ग मीटर में बना यह इंफ्रास्ट्रक्चर 400 केवी सब स्टेशन के कंपैक्ट डिजाइन के लिहाज से भी बेहतरीन है. यह 400 केवी और 220 केवी, दोनों क्षमता के लिहाज से एक बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट है. मुंबई के पावर ग्रिड को मजबूती देते हुए इस ट्रांसमिशन लाइन को आगे 1500 मेगावाट की कैपेसिटी तक बढ़ाया जा सकता है. नवी मुंबई के खारघर जिले से शुरू होकर यह विक्रोली में समाप्त हो रही है.