दशहरा, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की रैलियां: मुंबई में ट्रैफिक डायवर्जन, कहां कैसे रहेगी पार्किंग, जानें सब

Date:

Share post:

मुंबई : शिवाजी पार्क और आजाद मैदान में मंगलवार की शाम को होने वाली दशहरा रैलियों की वजह से शहर में फुल टू ट्रैफिक होगा। सुबह से ही इसका ही असर दिखाई पड़ेगा। दोनों रैलियों में हजारों की संख्या में गाड़ियां आने वाली हैं। शिवसेना प्रवक्ता और महाराष्ट्र क्षेत्र के समन्वयक नरेश म्हस्के ने मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूरे महाराष्ट्र से शिवसैनिक इस दशहरा रैली में 5200 से ज्यादा बसों के माध्यम से आएंगे। छोटे चार पहिया वाहनों से करीब 8-10 हजार शिवसैनिक रैली में आएंगे। यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है। शिंदे गुट की दशहरा रैली में बाहर से आने वाले शिवसैनिकों के लिए वाशी, मुलुंड, पडघा, दहिसर चेक नाका पर चाय और नाश्ते का प्रबंध किया गया है। साथ ही, आजाद मैदान के किनारे वाले मैदान में भी व्यवस्था है। कोंकण से बसों में आने वाले शिवसैनिक बलार्ड एस्टेट में उतरेंगे और जीआरपी आयुक्त कार्यालय रोड, कर्नाक बंदर पर उनकी बसों को पार्किंग दी गई है।

कॉटन ग्रीन से लेकर विधानभवन तक पार्किंग
म्हस्के के अनुसार मुंबई-ठाणे से आने वाली बसों बलार्ड एस्टेट तक आएंगी और इन बसों को कॉटन ग्रीन में पार्किंग दी जाएगी। पश्चिम महाराष्ट्र से आने वाली बसों के शिवसैनिक हर्निमन सर्कल पर उतरेंगे, इन बसों के लिए भाऊचा धक्का में पार्किंग की व्यवस्था है। मराठवाडा और विदर्भ से आने वाली बसें गेट नंबर 11 पर शिवसैनिकों को उतारेगी, उन बसों के लिए शिवडी बीपीटी पार्किंग में पार्किंग की व्यवस्था है। मुंबई-ठाणे और कोंकण से आने वाले छोटे चार पहिया वाहनों के लिए विधान भवन, एनसीपीए और मनोरा विधायक निवास में पार्किंग होगी और कोलाबा में बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति के पास पिकअप और ड्रॉप उपलब्ध होगा। मराठवाडा और विदर्भ से आने वाले छोटे वाहनों के लिए दानाबंदर, भाऊचा धक्का, शिवडी ए ब्लॉक बीपीटी रोड पर पार्किंग और पिकअप-ड्रॉप गेट नंबर 18 से होगा।

Related articles

🕯️ ब्रेकिंग न्यूज़ — बॉलीवुड ने खोया हंसी का बादशाह 🕯️वयोवृद्ध अभिनेता असरानी जी का 84 वर्ष की आयु में निधन📍 मुंबई, 20 अक्टूबर...

B Ashish (bollywood press photographer Mumbai.) 🎬 दिग्गज हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी, जिन्हें पूरी दुनिया “असरानी” नाम से जानती...

🌟 दीपों का पर्व — खुशियों और उम्मीदों का संदेश लेकर आया 🌟🎬 विशेष शुभकामना संदेश📢 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम ✨ संदेश प्रसारित किया — बॉलीवुड एक्टर व स्टैंड-अप कॉमेडियन बी....

कश्मीरी पंडितों को राजनीतिक फायदे के लिए किया इस्तेमाल, BJP नेता ने अपनी ही पार्टी पर

सिरवाल ने कहा कि बीजेपी लीडरशिप ने पॉलिटिकल फायदे के लिए पार्लियामेंट में उनकी तकलीफ का 500 से...

🎬✨ 🔥 बॉलीवुड की बड़ी खबर — सनी पा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ 🔥 ✨🎬जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई की ओर से विशेष...

बॉलीवुड के शक्तिशाली अभिनेता, एक्शन के बादशाह और देश के गर्वसनी देओल जी के जन्मदिन पर आज पूरी...