सूरत. शहर के प्रवासी राजस्थानी बहुल परवत पाटिया क्षेत्र में रविवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव की रंगत देखने को मिली। विभिन्न सीटों के पार्टी प्रत्याशियों ने जहां प्रवासियों के बीच आकर सम्पर्क साधा। वहीं उन्होंने पीले चावल बांटकर पधारो आपणे देस…की मनुहार भी की। यह सिलसिला सोमवार को भी चलेगा और इस दौरान राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, प्रत्याशी छगनसिंह राजपुरोहित व जगसीराम कोली प्रवासी राजस्थानियों के बीच मौजूद रहेंगे।राजस्थान विधानसभा चुनाव का रंग वहां से कोसों दूर गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत में बिखरने लगा है। चुनावी परम्परा का निर्वहन करते हुए भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी व नेताओं के सूरत में डेरे जमने लगे हैं। रविवार को ही चार-चार प्रत्याशियों ने सूरत में बसे प्रवासी राजस्थानियों से सम्पर्क कर चुनाव में आकर उन्हें विजय बनाने की मनुहार की। शहर के मिनी राजस्थान परवत पाटिया में रविवार को राजस्थान के मारवाड़ व शेखावाटी क्षेत्र स्थित लक्ष्मणगढ़, धोद, परबतसर, सिरोही विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। राजस्थान से पार्टी प्रत्याशियों व नेता-कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला दीपावली पहले तक यहां बसे विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के प्रवासियों की ओर से जारी रहेगा। दीपावली बाद स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में प्रवासी बसों में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में भी जाएंगे।
‘लक्ष्मणगढिया, सबसूं बढि़या’ :
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के प्रवासियों की ओर से रविवार सुबह परवत पाटिया स्थित नरेंद्र पंचासरा स्मृति भवन में आयोजित समारोह में भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया, सीकर जिला इकाई अध्यक्ष पवन मोदी, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन दिनेश जोशी समेत अन्य मेहमानों ने प्रवासियों को पीले चावल देकर चुनाव में आने का न्योता दिया। इस मौके पर लक्ष्मणगढिया, सबसूं बढि़या…का नारा भी भवन में गूंजता रहा। समारोह में सूरत के अलावा वापी, दमण, सिलवासा से भी लक्ष्मणगढ़ प्रवासियों ने भाग लिया। इस दौरान भाजपा सूरत इकाई के महामंत्री किशोर बिंदल, पार्षद विजय चौमाल, दिनेश राजपुरोहित, सज्जन महर्षि, ताराचंद ढाका, परीक्षित पारीक आदि मौजूद थे।
- कांग्रेस प्रत्याशी ने भी किया सम्पर्क :
सिरोही विधानसभा के निर्दलीय विधायक व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा भी रविवार को सूरत आए। सिरोही-शिवगंज प्रवासियों की ओर से परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित क्रिकजोन में आयोजित समारोह में कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा ने सूरत समेत आसपास से आए सिरोही प्रवासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी मौजूद रहे। वहीं, सोमवार को आहोर सीट व रेवदर सीट के भाजपा प्रत्याशी छगनसिंह राजपुरोहित व जगसीराम कोली तथा पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी भी परवत पाटिया में गोडादरा रोड स्थित तुलसी पार्टी प्लॉट में प्रवासियों के बीच मौजूद रहेंगे। - धोद व परबतसर सीट के प्रत्याशी भी आए :
सीकर जिले की धोद व नागौर की परबतसर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों ने भी रविवार को सूरत में डेरा डाला। इस दौरान दोपहर में उधना स्थित श्रीपरशुराम भवन में धोद के भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन वर्मा ने प्रवासियों के बीच अपनी बात रखी और उन्हें चुनाव में आने का न्योता दिया। इसके बाद शाम को परवत पाटिया में गोडादरा रोड स्थित तुलसी पार्टी प्लॉट में परबतसर सीट के प्रत्याशी मानसिंह किनसरिया ने भी प्रवासियों में पीले चावल बांटकर चुनाव में आने की मनुहार की।
