दुनिया में जितनी तेजी से आबादी बढ़ी है, उतनी ही तेजी से काम का प्रेशर, तनाव, अवसाद और दुखी रहने के कारण बढ़ गए हैं. जहां देखों रोजी-रोटी की दौड़ और रिश्तों में तनाव के चलते लोग खुशी (Happiness) के मौके तलाशने की कोशिश में लगे रहते हैं. देखा जाए तो जिंदगी में हर कदम पर मुश्किलें हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हर वक्त इनके चलते दुखी रहा जाए. अगर आप खुश रहेंगे तो आपकी जिंदगी की परेशानियां खुद ब खुद हल होने के रास्ते खोज लेंगी. इसलिए जरूरी है कि खुश रहने के मौके तलाशे जाएं, इससे आपको ना केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी फायदा होगा. आज आरएलजी प्रोडक्शन के तहत बने इस वीडियो में स्टैंड अप कॉमेडियन और मोटिवेशनल गुरु बी आशीष बता रहे हैं जिंदगी में खुश (keys for happiness) रहने के लिए क्या करना चाहिए.

