नवसारी। मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन बी आशीष ने गुरुवार की शाम विरार में अपने नाम की। उन्होंने विरार में शो किए, जिसमें सभी हंस-हंसकर लोटपोट हुए। बी आशीष ने शो में पहुंचे हुए लोगो से भी बातों बातों में ही जमकर ठहाके भी लगवाए। उन्होंने जहां जोक सुनाते हुए लोगों को खूब हंसाया, वही कई गंभीर बातें भी हंसते खेलते हुए कह गए।
इसके बाद आज शुक्रवार को उनका एक और कॉमेडी से भरा वीडियो आरएलजी प्रोडक्शन द्वारा रिलीज किया गया जिसे सुनकर आप लोटपॉट हो जायेंगे।

