मुंबई। आरएलजी प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोडूस हो रहे कॉमेडी शो से पूरे देश को गुदगुदा रहे बी आशीष कॉमेडी से सोशल मैसेज देने में यकीन करते हैं। उनका मानना है कि कॉमेडी सिर्फ फुहड़ बातों से हंसाना नहीं होता. उससे पब्लिक को हंसी के साथ मैसेज मिलना भी जरूरी है। इसीलिए बी आशीष समसामयिक विषयों पर भी कामेडी के माध्यम से अपनी बात रखते हैं।

