सूरत. शहर के रिंगरोड फ्लाई ओवरब्रिज पर रविवार सुबह एक मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से जाते समय असंतुलित होकर ब्रिज के रेलिंग से टकरा गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार रेलिंग पर आधा नीचे की तरफ झुक गया, लेकिन गनीमत रही कि वह ब्रिज पर ही सडक़ पर गिरा। इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल रेलिंग से टकराने के बाद कम से कम 100 मीटर तक चलते हुए आगे जाकर गिर गई। यह पूरी घटना कार में सवार एक व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाए जाने के दौरान कैद हो गई। सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर यह हादसा हुआ। हादसे का वीडियो दिनभर में शहर में वायरल हो गया और लोगों को के बीच फ्लाई ओवरब्रिज पर दुपहिया वाहन चालकों की गति सीमा को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई।
फ्लाई ओवरब्रिजों पर कुछ प्वॉइंट को दुर्घटना स्थलों के रूप में चिन्हित करने को लेकर भी लोगों ने सवाल किए। हालांकि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार ने हेलमेट पहन रखा था और उसे मामूली चोटें आई। हादसे के बाद वह तुरंत खड़ा हो गया और दौडक़र अपनी बाइक को लेने के लिए चला गया।
