दिल्ली में कथित शराब नीति में घोटाला मामले में दोनों तरफ से सियासत गरमा गई है. AAP ने अपने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध तेज कर दिया है. गुरुवार को दिल्ली, मुंबई और पुणे में जगह-जगह धरना और प्रदर्शन देखने को मिला. AAP कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, बीजेपी ने भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और आज राजघाट पर शांतिपूर्वक धरना दिया है. इससे पहले बुधवार को बीजेपी ने AAP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था.
मुंबई में AAP के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली में AAP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया. यहां नारेबाजी की गई. गुरुवार सुबह से ही AAP मुख्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. यहां AAP नेताओं ने संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ नारे लगाए. AAP नेताओं के संबोधन के बाद प्रदर्शनकारियों ने भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च किया. प्रदर्शनकारियों के हाथ में ‘संजय सिंह नहीं झुकेगा’ और ‘I.N.D.I.A’ के पोस्टर थे. संजय सिंह के पिता भी AAP दफ्तर में विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए.
वहीं, दिल्ली में AAP के विरोध प्रदर्शन पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर देपेंद्र पाठक का बयान आया. उन्होंने कहा, यह आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन है. भीड़ धीरे-धीरे जमा हो रही है. पेशेवर तरीके से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस यहां मौजूद है. हम आयोजकों के संपर्क में हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि कानून एवं व्यवस्था बनी रहे. हम प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे.
‘मुंबई में धरने की अनुमति नहीं’
वहीं, मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी कार्यालय के पास बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. यहां विरोध करने की अनुमति नहीं दी गई है. AAP कार्यकर्ताओं का कहना था कि संजय सिंह की जल्द रिहाई की जाए. पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि उन्होंने संसद में अडानी ग्रुप से संबंधित मुद्दे उठाए थे.