मुंबई। आरएलजी प्रोडक्शन के युवा प्रोड्यूसर और स्टैंड अप कॉमेडियन बी आशीष और आरएलजी प्रोडक्शन के सर्वेसर्वा राजेश गावड़े ने 16 सितम्बर को वेस्टर्न इंडिया फ़िल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की 62 वीं सालाना जेनरल बॉडी मीटिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और निर्माताओं के दिल की बात सामने रखी।

बी आशीष ने कहा कि जो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ होती हैं उनके बारे में एसोसिएशन को और अधिक सोचने की आवश्यकता है। अगर निर्माताओं को फ़िल्म के सेटेलाइट और डिजिटल राइट्स की अच्छी कीमत दिलवाने में एसोसिएशन अहम भूमिका निभाता है तो इससे प्रोड्यूसर्स के हित मे बेहतर होगा उन्हें और फिल्में बनाने का हौसला मिलेगा।

प्रभावी सन्देश वाली फिल्म बनाना हमारा मकसद
और आरएलजी प्रोडक्शन के सर्वेसर्वा राजेश गावड़े ने कहा कि सिर्फ फ़िल्म बनाना हमारा मकसद नहीं है। हम सब जानते हैं कि फिल्में हमारे समाज का दर्पण हैं। हम ऐसी फिल्में बनाते हैं जिनमे समाज के लिए प्रभावी सन्देश भी होता है।
