उदयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा शुक्रवार सुबह रॉयल वेडिंग के लिए लेकसिटी पहुंचे। यहां दूल्हे राघव और दुल्हन परिणीति का ढोल-नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत किया गया। परिणीति लाल रंग के जंप सूट में और राघव ब्लेक टीशर्ट और डेनिम जींस में बेहद खूबसूरत दिख रहे थे। वे एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हुए। वहीं, परिणीति के पिता पवन चोपड़ा, मां रीना चोपड़ा, दोनों भाई सहज और शिवांग के अलावा प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, राघव के डिजाइनर और रिश्ते में मामा पवन सचदेवा भी परिवार सहित उदयपुर पहुंचे। वहीं, अभिनेत्री भाग्यश्री भी पति हिमालय के साथ पहुंची। शादी की रस्में शनिवार से शुरू हो जाएंगी। प्रियंका चोपड़ा सहित कई अन्य बॉलीवुड व राजनीति से जुड़े मेहमान भी शनिवार को पहुंचेंगे। गौरतलब है कि परिणीति और राघव की रॉयल वेडिंग के फंक्शंस उदयपुर की होटल लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस में होंगे। अभिनेत्री परिणीति की चूडा सेरेमनी शनिवार को होगी।