सूरत. तीन दिन पूर्व अडाजण क्षेत्र में तंबाकू व्यापारी पर चाकू से हमला कर उससे आठ लाख रुपए लूटने की वारदात में शामिल दो जनों को क्राइम ब्रांच ने उधना इलाके से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पौने तीन लाख व वारदात में इस्तेमाल किया गया स्कूटर बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, उधना हरिनगर निवासी सचिन तेलगू ने उधना मोरारजी वसाहत निवासी अमूल मोहिते ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था। उन्हें पता था कि एलपी सवाणी रोड़ सहयोग सोसायटी निवासी पीड़ित रवि अमरनानी प्रतिदिन देर रात को पालनपुर जकातनाका स्थित अपनी दुकान बंद कर अकेले नकदी लेकर घर जाते है।
सचिन ने रेकी करवाई और फिर अमोल के साथ अन्य आरोपियों को भेजा था। उन्होंने 12 सितम्बर की रात साढ़े ग्यारह बजे घर लौटते समय रवि का वाहन रोका और चाकू से उस पर हमला कर दिया। रवि के पीठ, पेट व हाथों की कलाइयों पर चाकू से वार किए और उससे आठ लाख रुपए भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे।
आरोपियों ने लूट की राशि आपस में बांट ली थी। मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच को इस मामले में सचिन और अमूल की लिप्तता के बारे में पता चलने पर दोनों को उधना अरिहंत कॉम्प्लेक्स के निकट से गिरफ्तार कर लिया। उनके फरार साथियों के बारे में पूछताछ जारी है।

