सूरत. शहर के मोटा वराछा क्षेत्र निवासी हीरा उद्यमी को ब्लडप्रेशर बढऩे के बाद अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उन्हें ब्रेनडेड घोषित किया गया। परिजनों ने अंगदान का निर्णय किया जिससे हृदय और दो किडनी दान से तीन जनों को नया जीवन मिला है। सूरत से हृदय दान की 49वीं घटना है।जानकारी के मुताबिक हीरा उद्यमी मोटा वराछा भक्तिनंदन सोसायटी निवासी बिपीन देशवजी वागडिया (42) मूल रुप से जामनगर जिले की धुडसिया गांव के निवासी थे और सूरत में श्री श्री डायमंड प्लानिंग नाम की कंपनी चलाते थे। 15 सितम्बर शाम 7.15 बजे रक्तचाप बढऩे के कारण वह बेहोश हो गए। परिजन उन्हें पीपी सवाणी अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों ने सीटी स्कैन करवाया, जिसमें ब्रेन हैमरेज होने की पुष्टि हुई। बेहतर इलाज के लिए 16 सितम्बर को मुम्बई के हिन्दूजा अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन बाद में 17 सितंबर को परिजनों ने उन्हें सूरत के किरण अस्पताल में शिफ्ट किया। 18 सितम्बर को चिकित्सकों ने हीरा उद्यमी को ब्रेनडेड घोषित किया। अस्पताल से सूचना मिलने पर डोनेट लाइफ की टीम पहुंची और अंगदान के बारे में समझाया।