सारोली पुलिस ने एक किलो अफीम बरामद किया, दो जनों को पकड़ा

Date:

Share post:

सूरत. सारोली पुलिस ने नियोल चैक पोस्ट के निकट एक किलोग्राम अफीम के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। जबकि तस्करी के रैकेट में शामिल दो अन्य को वांछित घोषित किया है। जब्त की गई अफीम की कीमत 5 लाख 7 हजार रुपए बताई गई है।

पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले के बाहेड गांव निवासी गोपालाल जानवा (30) निजी बस में अफीम लेकर सूरत आया था। उसे उदयपुर जिले के नारायणपुरा गांव निवासी शोभालाल सुथार ने अफीम की खेप गोडादरा राधेश्याम सोसायटी निवासी महेन्द्रसिंह राजपूत व पप्पूसिंह राजूपत के पहुंचाने के लिए भेजा था। गोपालाल उदयपुर से निजी बस में सवार होकर सूरत पहुंचा। वह नियोल चैक पोस्ट से पहले ही बस से उतर गया और पीठ पर कॉलेज बैग टांगकर पैदल ही शहर में घुस रहा था। वहां गश्त के दौरान सारोली पुलिस ने उसे रोका। बैग की तलाशी लेने पर अफीम बरामद हुई। उससे प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि पप्पूसिंह अफीम की खेप लेने के लिए आने वाला है। इस पर पुलिस ने जाल बिछा कर पप्पूसिंह को भी पकड़ लिया। उसके कब्जे से मोबाइल व मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। पुलिस ने बताया कि पप्पू सिंह व महेन्द्र सिंह राजस्थान से अफीम मंगवा कर सूरत में अवैध रूप से बिक्री करते थे। फरार शोभालाल व महेन्द्रसिंह की तलाश जारी है।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...