सूरत. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मनसा माता मंदिर, हरिद्वार के महंत रविंद्रपुरी सोमवार को भरथाना गांव स्थित मनसा माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कई संतवृंद भी मौजूद रहे। रविंद्रपुरी महाराज के भरथाना आगमन मौके पर ग्रामवासियों की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के लोग शोभायात्रा में मौजूद रहे। बाद में महाराज ने मनसा माता मंदिर में मातारानी के दर्शन किए। कार्यक्रम के दौरान मंदिर के पुजारी परिवार के जगदीश मंदिरवाला, काली चंदेल, महिला भजन मंडली की अध्यक्ष कमला मारवाड़ी समेत अन्य ने महंत का स्वागत-सत्कार किया।