सूरत. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर सूरत में अमृतम संस्था की ओर से दुग्धदान कार्यक्रम 17 सितंबर रविवार को सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के वृंदावन हॉल में आयोजित किया जाएगा। सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर दो बजे तक करीब 150 से अधिक माताओं के दुग्धदान करने की संभावना है। अमृतम संस्था के संस्थापक कुंज पंसारी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि शहर में सेवा कार्य के तहत रक्तदान, अंगदान के साथ-साथ दुग्धदान शिविरों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भी शहर की सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर जरुरतमंद बच्चों के लिए दुग्धदान शिविर आयोजित करने का निर्णय किया है। इसमें अमृतम संस्था के साथ सूरत मोढ़वणिक महिला मंडल, उमिया परिवार महिला विकास मंडल (उमियाधाम), श्री लाल चुडा कडवा पाटीदार महिला मंडल समेत शहर की 40 से ज्यादा संस्थाएं शामिल रहेगी। पीडियाट्रिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि सूरत में वर्ष 2008 से अब तक 8,21,550 मिलीलीटर दूध का दान किया है। शिविरों में एकत्रित होने पर माताओं के दूध को स्मीमेर मिल्क बैंक में भेजा जाता है। यहां से यह दूध जरुरतमंद बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में वितरित करने की व्यवस्था है। कार्यक्रम में 20 से अधिक डॉक्टर और 40 से अधिक वॉलेंटियर्स व्यवस्था संभालते हुए सफल आयोजन करेंगे।

