सूरत. त्यौहारों की सीजन से पूर्व आयकर विभाग द्वारा बुधवार को शहर के पांच बड़े आभूषण निर्माताओं व शोरूम संचालकों 40 से भी अधिक ठिकानों पर छापे मार कर सर्वे व सर्च कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की कार्रवाई से शहर के औद्योगिक ग्रुपों में भी खलबली मच गई।
सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की डीआई विंग द्वारा सात माह पूर्व भी आभूषण कारोबार से जुड़े उद्योगपतियों के यहां कार्रवाई की गई थी। उसके बाद बुधवार को फिर सर्वे व सर्च कार्रवाई शुरू की गई। सुबह आयकर विभाग व रिजर्व पुलिस समेत तीन 300 से अधिक कर्मचारियों की टीमें तीन बड़े आभूषण निर्माताओं व दो बड़े शो रूम संचालकों के ठिकानों पर पहुंची। विभाग को इनके राजकोट के कुछ ठिकानों की भी जानकारी मिली, जिसके चलते वहां पर भी सर्च एण्ड सर्वे कार्रवाई शुरू की गई।
कई स्थानों से बड़ी मात्रा में बेहिसाबी दस्तावेज, नकदी व जेवर जब्त किए हैं। देर रात तक सर्वे एवं सर्च कार्रवाई जारी थी। बेहिसाबी संपति के बारे में विभाग द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कांतिलाल एण्ड ब्रदर्स, पार्थ ओर्नामेंट, अक्षर ज्वैल व तीर्थ गोल्ड ग्रुपों के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है।