मुंबई। मुंबई में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है। यह बारिश रुक रुक कर हो रही है। लगातार बारिश की कारण शहर की सड़कों तथा गलियों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है जिसने बीएमसी की पोल खोल दी है। शुक्रवार को भी सुबह से बहुत बारिश हुई तथा दिन भर थोड़ी-थोड़ी बारिश होती रही। इस बारिश ने, शहर के बीएमसी की पोल खोल दी है। बारिश की कारण शहर के मुख्य चौराहे सहित पूरे जोगेश्वरी रोड पर पानी भर गया, जिससे शहर वासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जल भराव के कारण लोग घरों से बाहर निकल सके। सड़कों पर पानी भरने के कारण वाहन चालक तथा पैदल राहगीरों को बहुत मुश्किल हुई।
गौरतलब है कि हर साल बीएमसी मानसून आने से पूर्व ही सड़कों की मरम्त के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन इस बार की बारिश ने बीएमसी के दावों की पोल खोल दी। करोड़ों रुपए बारिश के साथ ही पानी में बह गए।
बाजार व मुख्य सड़कों पर भरा पानी
बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर यात्रा करने वाले जल भराव के कारण अच्छे खासे परेशान हुए। खासकर महिलाओं का बच्चों को बहुत परेशानी हुई।
गलियों में बुरा हाल
निधि बैंक के पास, एसआरपीएफ कैंप के पास, और जोगेश्वरी मेट्रो स्टेशन की गलियों में पानी घुटनों तक भर गया। घरों में पानी भर गया। खासकर निचली कॉलोनियों में घर में पानी भरा जिसे लोगों को बहुत परेशानी हुई। पानी भरने के कारण लोग मजबूरन घरों में कैद बने रहे। इस बारिश ने फिर एक बार बीएमसी की बदइंतजामी की पोल खोल दी है। हरीश भाई देसाई नामक व्यक्ति जो स्थानिक रहिवासी है उन्होंने जन कल्याण टाइम न्यूज चैनल को जानकारी दी और गुहार लगाते हुए अपनी आप बीती सुनाई। देखें वीडियो