दो ट्रेनों से उतरी तीन महिलाओं समेत चार जने शराब के साथ गिरफ्तार

Date:

Share post:

सूरत. रेलवे स्टेशन सूरत पर अगस्त क्रांति राजधानी और सूर्यनगरी एक्सप्रेस से यात्रा कर प्लेटफार्म पर उतरी तीन महिलाओं समेत चार जनों को रेलवे एलसीबी पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 425 से अधिक शराब की बोतलें जब्त हुई हैं, जिसकी कुल कीमत 1.14 लाख रुपए बताई गई है।

रेलवे एलसीबी पुलिस उप निरीक्षक ए. के. कुवडिया ने बताया कि उनके जवान बुधवार रात प्लेटफार्म एक पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई। कुछ देर बाद प्लेटफार्म संख्या एक नई स्पीड पार्सल ऑफिस के पास से तीन संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से विदेशी शराब की बोतलें जब्त हुई। इसमें महिधरपुरा मोटी गोलवाडवाडी फलिया निवासी मीना किरीट राणा (45), गोडादरा आसपास महादेव नगर निवासी प्रविणा जिग्नेश राणा (40) और कतारगाम गोटालावाडी टेनामेंट निवासी हेमलता राकेश राणा (40) को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कुल 416 छोटी-बड़ी अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतलें समेत अन्य सामग्री जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 48,100 रुपए बताई गई है। पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

दूसरे मामले में जोधपुर-बान्द्रा सूर्यनगरी एक्सप्रेस से उतर कर जा रहे यात्रियों की जांच की गई। इसमें राजस्थान जोधपुर जिले की लुणी तहसील के सोगरिया हिम्मत नगर निवासी रमेश चैनाराम चौधरी (21) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से नीले रंग की ट्रॉली बैग में 18 शराब की बोतलें समेत अन्य सामग्री मिली जिसकी कुल कीमत 66,000 रुपए है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी प्रोहिबिशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

Related articles

शव को पोस्टमार्टम के लिए सेंटजॉर्ज हॉस्पिटल भेजा गया

Mystery Death Cases: मुंबई के ससून डॉक के पास समुद्र में मर्चेंट नेवी के कर्मचारी सुनील पचार (23)...

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ केवल 99 में देख पाएंगे, जानिए कब

आमिर खान के बेटे जुनैद खान काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में हैं।...

राजीव चौधरी को मिला ‘मिड-डे आइकॉनिक फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अवार्ड’

Bollywood Press Photographer Reporting By: B. Ashish भारतीय फिल्म जगत के मशहूर...

महाराष्ट्र में मुस्लिम संगठन इज्तिमा पर लगेगा बैन? मंत्री नितेश राणे ने उठा लिया बड़ा कदम

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर इज्तिमा मुस्लिम संगठन पर...