सूरत. शहर के इच्छापोर चार रास्ता के पास सर्किल पर गुरुवार दोपहर एक डम्पर ने महिला पुलिस हेड कांस्टेबल की मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
नई सिविल अस्पताल और पुलिस के अनुसार सूरत के इच्छापोर कवास गांव में धर्मनंदन रो-हाउस निवासी ट्रैफिक महिला पुलिस हेड कांस्टेबल प्रेमिलाबेन कामजीभाई निनामा (31) महिसागर जिले के संतरामपुर तालुक के बाबारोल गांव की निवासी थीँ। वह गुरुवार दोपहर अपनी मोपेड से डीसीपी कार्यालय में आयोजित मीटिंग में जा रही थीँ। इसी दौरान इच्छापोर चार रास्ता के पास सर्किल पर एक डम्पर ने तेज रफ्तार से मोपेड में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पुलिसकर्मी प्रेमिलाबेन गंभीर घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने उसे नजदीक के अस्पताल में लेकर गए।
चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के दौरान उनको मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रेमिला बेन शहर की यातायात शाखा के जोन-4 में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत थीं। पहले वह पुलिस की शी टीम में थीं और हाल ही में यातायात में स्थानांतरित हुई थी। उनका एक पांच साल का बेटा और नौ साल की बेटी है। प्रेमिलाबेन की असामयिक मृत्यु के कारण दोनों बच्चों ने कम उम्र में ही अपनी मां को खो दिया है।