सूरत. सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में रविवार सुबह सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में वक्ता के रूप में मौजूद रहे दिलीप खूबचंदानी ने कपड़ा व्यापार में मेला परिपाटी को गलत बताया और कहा कि इसे पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए। एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत अन्य सदस्य कपड़ा व्यापारी मौजूद थे। वक्ता व आढ़तिया खूबचंदानी ने बताया कि कपड़ा कारोबार में मेला पद्धति बाद में जाकर व्यापारियों को बड़ा नुकसान पहुंचाती है, इससे उन्हें बचना चाहिए।
बैठक के दौरान एसोसिएशन के राजीव ओमर, सुरेंद्र अग्रवाल, महेश पाटोदिया, अशोक बाजारी, संजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, रामकिशोर बजाज, दीपक अग्रवाल, दुर्गेश टिबडेवाल, मनोज अग्रवाल, संदीप गुप्ता, अमित तापडिया आदि मौजूद थे।

