सूरत. शराब के नशे में धुत्त होकर मरीन पुलिस थाने के एक पुलिसकर्मी ने गुरुवार देर रात रांदेर थाने में हंगामा मचाया। करीब डेढ़ घंटे तक थाने में हो-हल्ला मचाने पर पुलिस उपनिरीक्षक ने उसे रोकने का प्रयास किया तो जो करना हो कर लेने की धमकी दी। रांदेर पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिसकर्मी को लॉकअप में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार, मरीन पुलिस थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश गोमन चौहाण ने देर रात रांदेर थाने में हंगामा मचाया। दरअसल सुरेश के पुत्र के मित्र की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इस पर उसका पुत्र मित्र के साथ देर रात थाने पहुंचा। उस दौरान पीएसओ दिलीप, हेड कांस्टेबल लीला, लोकरक्षक काजल व चेतक ड्यूटी पर थे। उसने अपनी पहचान पुलिसकर्मी के पुत्र के रूप में देकर आरोप लगाया कि मेरे मित्र की प्राथमिकी क्यों दर्ज नहीं की जा रही है। उसके बाद उन्होंने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। फोन कर एसएसआइ सुरेश को वहां पर बुलाया। शराब के नशे में धुत्त सुरेश ने थाने में हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
पुलिसकर्मियों को डांटने-डपटने लगा, पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दी। पुलिस उप निरीक्षक एचएन परमार वहां पर पहुंचे। नशे में होने की बात बता कर सुरेश को रोकने का प्रयास किया तो उसने परमार को जो करना हो कर लेने की धमकी दी। परमार ने सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे लॉकअप में डाल दिया।