teachers’ demonstration:सूरत. अठवा लाइंस स्थित एक अनुदानित स्कूल में सोमवार को शिक्षकों ने थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। इससे पहले अठवा लाइंस स्थित चौपाटी में पिछले शनिवार को सूरत शहर शैक्षणिक संघ संकलन समिति ने रामधून कर विरोध प्रदर्शन किया था। राज्य में जगह जगह शिक्षकों के संघ प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं। गुजरात के शिक्षक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार को गुजारिश कर रहे हैं। स्कूलों में रिक्त पड़े स्थानों पर नियुक्ति, शिक्षकों को पढ़ाई के अलावा सौंपे जा रहे कार्यों से दूर रखने के अलावा अन्य कई मांगों को लेकर सरकार से बार-बार अपील की जा रही है। शिक्षकों का आरोप है कि उनकी मांगों पर अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।
teachers’ demonstration.प्रदर्शन: शिक्षकों ने थाली बजाकर सरकार को जगाने का किया प्रयास
Date:
Share post: