सूरत. सीरवी समाज (गुजरात) सूरत इकाई की ओर से दो दिवसीय भादवी बीज महोत्सव व 36वां वार्षिक सम्मेलन रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुबह शहर के परवत पाटिया क्षेत्र में समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में कुलदेवी आईमाता की जय-जयकार गूंजती रही। इस दौरान समाज के सैकड़ों-हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु शोभायात्रा में उमड़े। वहीं, बाद में आईमाता रोड स्थित सीरवी समाज भवन में वार्षिक सम्मेलन के दौरान कई सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।
दो दिवसीय महोत्सव की शुरुआत शनिवार रात समाज भवन में भजन संध्या के साथ की गई थी। इसमें आमंत्रित गायिका आशा वैष्णव ने देर रात तक भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी। इसके बाद रविवार सुबह समाज के महिला-पुरुष व बच्चे निर्धारित वेशभूषा में पहले समाज भवन पर जमा हुए। यहां से बाद में जीवंत झांकियों के साथ शोभायात्रा की शुरुआत धूमधाम से की गई। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, बग्गी, ज्योत दर्शन, कुलदेवी आईमाता समेत अन्य देवी-देवताओं की जीवंत झांकियों के साथ समाज की गैर मंडली के सदस्य शामिल रहे। यात्रा बाद में सीरवी समाज भवन से आईमाता रोड, अर्चना स्कूल, आई माता सर्कल होकर वापस समाज भवन पहुंची। इस दौरान मार्ग में श्रद्धालु डीजे पर गूंजते भजनों पर नाचते-गाते व आईमाता के जयकारे लगाते हुए चले।
शोभायात्रा के दौरान सीरवी समाज सूरत इकाई के पदाधिकारियों के अलावा कार्यकारिणी सदस्य, महिला मंडल, नवयुवक मंडल, एरिया सदस्य, सीरवी स्पोर्ट्स क्लब, आईजी गैर मंडल समेत अन्य संगठनों के सदस्यों ने पूरी व्यवस्था को संभाले रखा। इसके बाद रात्रि में भवन में भजन-सत्संग का आयोजन समाज की ओर से रखा गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।