Blast In Maharashtra: ठाणे के प्लांट में ब्लास्ट, 2 मजदूरों की मौत

Date:

Share post:

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक निजी कंपनी में शनिवार को जोरदार ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में अब तक 2 मजदूरों की मौत हो चुकी है. ये प्लांट उल्हासनगर के शहाड इलाके में स्थित है, जहां दोपहर करीब 12 बजे कंपनी के CS2 डिपार्टमेंट के पास एक टैंकर में विस्फोट हुआ. ब्लास्ट इतना जोर का था कि आसपास के इलाके दहल उठे. वहीं, हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना में कई मजदूरों के घायल होने की भी खबर है. घायल मजदूरों को सेंचुरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

एक अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर के शहाड इलाके में स्थित ये विनिर्माण इकाई में टैंकर में नाइट्रोजन भरा जा रहा था. तभी ये विस्फोट हुआ. इधर, ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग प्रमुख यासीन तडवी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि ब्लास्ट में घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल गाड़ियां और कंपनी के अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने ब्लास्ट के बाद लगी आग पर काबू पा लिया.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी रखा गया है. ब्लास्ट होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल पर उल्हासनगर के तहसीलदार अक्षय ढाकने और उल्हासनगर नगर निगम (यूएमसी) के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बालासाहेब नेटके भी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि मृतक कर्मचारी शैलेन्द्र यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...