सूरत जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष बने भीखा पटेल

Date:

Share post:

बारडोली. सूरत जिला सहकारी संघ चुनाव में सभी सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद मंगलवार को प्रबंधन समिति की पहली बैठक बारडोली प्रभारी एसडीएम जनम ठाकोर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भीखा भाई झवेरभाई पटेल को सर्वसम्मति से दोबारा अध्यक्ष चुना गया।वहीं, निझर के कैलाश भाई शिवनाथ भाई पटेल को उपाध्यक्ष चुना गया।

सूरत जिला सहकारी संघ की प्रबंध समिति चुनाव की घोषणा के बाद 17 में से 16 सीटों पर सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए। चौर्यासी तहसील सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं होने पर यह सीट फिलहाल खाली है। सभी सदस्यों के निर्विरोध होने के कारण चुनाव टाल दिया गया। इस बीच मंगलवार को बारडोली धुलिया रोड स्थित संस्था के प्रधान कार्यालय में प्रबंधन समिति की पहली बैठक आयोजित हुई। बारडोली प्रभारी एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी जनम ठाकोर की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं मानद मंत्री के चयन का एजेंडा रखा गया।

कामरेज के सदस्य बाबूभाई पटेल ने अध्यक्ष के रूप में भीखा भाई झवेर भाई पटेल का नाम प्रस्तावित किया। रमणभाई अम्बेलाल पटेल ने समर्थन दिया। कोई अन्य प्रस्ताव न होने पर भीखाभाई पटेल को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। अशेष कुमार दिलीप भाई भक्त ने उपाध्यक्ष के रूप में निझर के कैलाश भाई शिवराज भाई पटेल का नाम प्रस्तावित किया। सूरत के गोरधन भाई रामजी भाई लाठिया ने इसे समर्थन दिया। अन्य प्रस्ताव नहीं आने से कैलाश भाई को उपाध्यक्ष घोषित कर दिया गया।

गौतमभाई व्यास द्वारा रमण भाई अंबेलाल पटेल को मानद मंत्री के रूप में प्रस्तावित किया गया था। जिसका समर्थन महेंद्र कुमार चंदूलाल पटेल (ओलपाड) ने किया।

अन्य प्रस्ताव नहीं होने से रमण भाई अंबेलाल पटेल को मानद मंत्री के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। भीखाभाई पटेल के एक बार फिर अध्यक्ष बनने और अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों को सहकारी, सामाजिक और राजनीतिक नेताओं ने बधाई दी।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...