सूरत. लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज का भादो मेळा भाद्रपद शुक्ल प्रथमा 16 सितंबर से अलखधाम से शुरू होगा। दस दिवसीय मेले के दौरान सूरत समेत आसपास से रामसापीर के हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने पहुंचेंगे। इस मौके पर श्रीलक्क्ष्मीचंद बापू नकलंक सेवा मंडल की ओर से श्रीशिवशक्ति रामदेव अलखधाम में भाद्रपद शुक्ल एकादशी 25 सितंबर तक कई धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अलखधाम में अमृत नवरात्र मेले के दौरान सूरत के परवत पाटिया, गोडादरा, टीकमनगर, पुणागांव, डिंडोली आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में संघ व मंडल की ओर से पैदल यात्रा के आयोजन किए जाएंगे। यात्रा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु महिला-पुरुष नाचते-गाते पैदल-पैदल बारडोली के निकट अलखधाम पहुंचेंगे। वहां पर प्रवीणा मैया व योगेश्वर बापू समेत कई साधु-संतों के सानिध्य में कई धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और मंदिर व समाधि स्थल के दर्शन-पूजन का लाभ लेंगे। महोत्सव में भादवी बीज रविवार को सुबह ध्वजा-नेजा पूजन के अलावा दिव्य ज्योतिपाठ की शुरुआत की जाएगी। वहीं, भाद्रपद शुक्ल नवमी के मौके पर 24 सितंबर को बाबा रामदेवजी महाराज, बापू की प्रतिमा पालखी शोभायात्रा आदि के आयोजन भी मंडल की ओर से किए जाएंगे। मेले का समापन भाद्रपद शुक्ल एकादशी 25 सितंबर को दिव्य ज्योतिपाठ दर्शन, भजन-सत्संग आदि के आयोजन होंगे।