केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन किया। इसमें उन्होंने यूजर्स के सभी सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान एक यूजर ने पूछ लिया कि क्या उन्होंने अपने बचपन की सहेली के पति से शादी की है? जिसके जवाब में स्मृति ने कहा, ‘मोना मेरी बचपन की सहेली नहीं है।’
स्मृति बोलीं- मोना बचपन की सहेली नहीं
स्मृति ने सवाल पर जवाब देते हुए लिखा, ‘मोना मुझसे 13 साल बड़ी हैं… इसलिए उसका मेरी बचपन की सहेली होने का कोई सवाल ही नहीं है… वो पारिवारिक है, पॉलिटिशियन नहीं, इसलिए उसे इसमें मत घसीटो… मुझसे लड़ो, मेरे साथ बहस करो, मुझे नीचा दिखाओ, लेकिन अपने साथ एक ऐसे इंसान को गटर में मत घसीटो, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। वो सम्मान की पात्र हैं।’
पर्सनल लाइफ पर सवालों के जवाब दिए
स्मृति के इस बेबाक जवाब की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। क्योंकि किसी मंत्री,नेता ने पर्सनल लाइफ को लेकर इतनी बेबाकी से जवाब नहीं दिए हैं।
