अहमदाबाद : गुजरात के पुलिस महकमें में भारी फेरबदल के बाद से खाली चल रहे 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी पीयूष पटेल को केंद्र सरकार ने बीएसएफ के आईजी के तौर पर नियुक्ति दी है। केंद्र सरकार ने गुजरात सरकार को पत्र लिखकर उन्हें मुक्त करने का आग्रह किया है। पिछले दिनों जब राज्य में 70 आईपीएस के तबादले हुए थे तब तक पीयूष पटेल सूरत रेंज के आईजी थी। गुजरात पुलिस में एडीजीपी रैंक के पीयूष पटेल पहले भी बीएसएफ में रह चुके हैं तब वे डीआईजी थी। इसके बाद पुलिसिंग में लौटे थे।
गृह मंत्रालय ने भेजा पत्र
केंद्रीय गृह मंत्री ने गुजरात सरकार के मुख्य सचिव को लिख पत्र में जानकारी दी है कि गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में आईजी का दायित्व दिया गया है। इसलिए इन्हें गुजरात के चार्ज से मुक्त किया जाए। इस पत्र में लिखा है कि बीएसएफ में उनकी नियुक्त डेप्युटेशन के तौर पर होगी और उनका अधिकतम कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। पत्र में 1998 से आईपीएस अधिकारी पीयूष पटेल से जल्द से जल्द नई जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा गया है।
कौन हैं पीयूष पटेल?
28 नवंबर, 1971 को जन्में पीयूष पटेल मूलरूप अहमदाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन में बीई की डिग्री ली है। वे अभी तक एडीशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) के तौर पर सूरत रेंज आईजी का दायित्व संभाल रहे थे। पीयूष पटेल की बीएसएफ में यह दूसरी पोस्टिंग हैं। इससे पहले वे 2013 में केंद्र के डेप्युटेशन पर गए थे। उन्होंने तब बतौर डीआईजी बीएसएफ ज्वाइन किया था। इसके बाद वे 2016 तक बीएसएफ में रहे थे। पीयूष पटेल गुजरात कैडर के 21वें आईपीएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में केंद्र के डेप्युटेशन पर गए हैं। इसी साल जनवरी में पीयूष पटेल को प्रमोशन मिला था और वे एडीजीपी की रैंक पर प्रमोट हुए थे। पीयूष पटेल अक्तूबर, 2022 में सूरत के रेंज आईजी बने थे। इसके पहले वह गांधीनगर (ऑर्म्ड यूनिट) के आईजी थे।
