तेजस्वी और करण के ब्रेकअप की उड़ी अफवाह के बीच सामने आई रोमांटिक फोटोज

By Sushma Gupta, 17 jun 24 jkt.in

Jankalyantime.in

टेलीविजन के प्यारे से कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट की एक पोस्ट के बाद से ही कपल के ब्रेकअप रूमर्स को तगड़ी हवा मिली है

Jankalyantime.in

मगर अब करण ने अपने और तेजस्वी के ब्रेकअप रूमर्स के पीछे का सच इंस्टा पोस्ट के जरिए फैंस को बता ही दिया है।

Jankalyantime.in

एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी लेडी लव के साथ कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उनकी बांहों में तेजस्वी प्रकाश काफी खुश नजर आ रही हैं।

Jankalyantime.in

करण और तेजस्वी इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं और इस बीच में सेपरेशन रूमर्स पर ब्रेक लगाते हुए करण ने अपनी तेजस्वी संग कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं।

Jankalyantime.in

तस्वीरें शेयर करने के साथ ही करण ने अपने और तेजस्वी के रिश्ते का सच भी पूरी दुनिया के सामने लाकर रख दिया है।

Jankalyantime.in

करण कुंद्रा का सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद फैंस आखिरकार चैन की सांस ले रहे हैं। फैंस का मानना है कि कपल अलग नहीं हो सकते क्योंकि वे एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।

Jankalyantime.in