By Sushma Gupta,24may24 jkt.in
Jankalyantime.in
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का प्रोफेशनल करियर जितना अच्छा रहा, उनकी निजी जिंदगी उससे भी ज्यादा दर्द और कांटों भरी रही है।
Shweta Tiwari ने दो शादियां की और दोनों ही शादियां विफल रहीं। दोनों में ही उन्हें तलाक का दर्द झेलना पड़ा।
Jankalyantime.in
एक्ट्रेस ने महज 18 साल की उम्र में साल 1998 में राजा चौधरी से शादी कर ली थी। लेकिन यह शादी सिर्फ 9 साल ही चली
Jankalyantime.in
श्वेता तिवारी ने एक मीडिया इंटरव्यू में उस दर्दनाक किस्से को बताते हुए कहा कि जब मेरी बेटी 6 साल की थी तब उसने मुझे मेरे पति से मार खाते हुए देखा।
Jankalyantime.in
तलाक के करीब 7 साल बाद एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली से शादी की और बेटे रेयांश को जन्म दिया लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई।
Jankalyantime.in
श्वेता तिवारी ने भावुक होते हुए कहा कि इस वजह से उनके बच्चों ने बहुत कुछ झेला। छोटी सी उम्र में बच्चों के सामने ऐसी परिस्थितियां आईं।
Jankalyantime.in
मैंने गलत आदमी को चुना और इसका खामियाजा मेरे बच्चों को झेलना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उनके चेहरे पर स्माइल रहती है।
Jankalyantime.in